अमरोहा में भू-माफियाओं का आतंक, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद तोड़ दिया कोल्ड स्टोर
अमरोहा में भू-माफियाओं का आतंक है. यहां कोर्ट का स्टे होने के बाद भी दबंगों ने कोल्ड स्टोर को तोड़ दिया. पीड़ित हसनपुर एसडीएम के चक्कर काट रहा है लेकिन प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हुए है.
अमरोहा: अमरोहा प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करता हुआ नजर आ रहा है. यहां बने सुमा कोल्ड स्टोर पर कोर्ट का स्टे होने के बाद भी भू-माफियाओं ने उसे रातों-रात तोड़ डाला. भू-माफियाओं ने कोल्ड स्टोर के भीतर रखी मशीनों और सामान को भी गायब कर दिया. पीड़ित हसनपुर एसडीएम के चक्कर काट रहा है लेकिन प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हुए है.
जबरन किया कब्जा दरअसल, पूरा मामला हसनपुर तहसील का है जहां कोर्ट के आदेशों को भी नहीं माना गया. हसनपुर में छह भाई अपने खून-पसीने की कमाई से कोल्ड स्टोर बनाकर चला रहे थे. लेकिन, अचानक बड़े भाई का निधन होने के बाद उनके भू-माफिया और दबंग दमाद इख़्तेदार खां ने कोल्ड स्टोर पर कब्जा कर उसको तोड़ना शुरू कर दिया.
करोड़ों में है कीमत कोल्ड स्टोर आबादी में है और इसकी कीमत करोड़ों में है. इसलिए कोल्ड स्टोर के स्थान पर प्लाटिंग के विचार से दबंग दामाद ने कोल्ड स्टोर को तुड़वाना शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष ने जब मीडिया के सामने अपनी दास्तान सुनाई तो दबंग मीडिया कर्मियों से भी उलझ बैठा.
प्रशासन ने साधा मौन कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी पीड़ित हसनपुर एसडीएम के ऑफिस के लगातार चक्कर लगा रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि ये पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक ये संपत्ति इसी तरह रहे, लेकिन भू-माफिया दिनदहाड़े कोल्ड स्टोर को तुड़वा रहा है जो कोर्ट और कानून दोनों का अपमान है. पूरे मामले में अमरोहा प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: