UP: कानपुर देहात में अपराध बेलगाम, लूट की वारदात को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए भागे बदमाश
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में बदमाशों का आतंक है. यहां व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस ने मामने की जांच शुरू कर दी है.
Robbery in Kanpur Dehat: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिला इन दिनों क्राइम का केंद्र बन चुका है. लगातार बढ़ती घटनाओं को देखकर कहा जा सकता है कि कानून व्यवस्था जिले में चरमरा गई है. ताजा मामला सराफा व्यापारी से लूट का है. शनिवार देर शाम गजनेर थाना क्षेत्र (Gajner Police Station) की मंडी से मूसानगर के रहने वाले व्यापारी आनंद गुप्ता सोना और चांदी की खरीदारी कर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और तमंचा दिखाते हुए 2 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना, मोबाइल और 5,000 रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए. इस दौरान मौके पर तमाम लोग मौजूद थे, लेकिन बदमाशों के हाथ में तमंचा देखकर हिम्मत किसी में नहीं हुई. लूट के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इसके बाद सराफा व्यापारी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस के कई आलाधिकारी मौक पर पहुंचे. भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी, एडिशनल एसपी और कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
पुलिस की कई टीमों का हुआ गठन
वहीं, इस पूरे मामले पर व्यापारी आनंद गुप्ता ने बताया कि वो गजनेर से सोना और चांदी की खरीद कर अपने घर मूसानगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और तमंचा दिखाकर उनके पास रखी हुए सोने और चांदी के साथ-साथ 5,000 रुपये की नकद राशि भी छीन ली. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.
बदमाशों की तलाश जारी
कानपुर देहात के एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आनंद गुप्ता नाम के व्यापारी के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. इस पूरे प्रकरण में बदमाश व्यापारी के पास से 2 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 5,000 रुपये नकद राशि के साथ-साथ मोबाइल लूटकर ले गए. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस पूरी घटना के लिए कई टीमें गठित कर लगा दी गई हैं और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें