CM योगी की बिहार रैली पर आतंकी साया, बढ़ाई गई सुरक्षा
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में बिहार के गया में होने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली पर आतंकी साया मंडरा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी सीएम योगी की रैली को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिहार में होने वाली रैली पर आतंकी साया मंडरा रहा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सीएम योगी की बिहार के गया में होने वाली रैली पर आतंकियों की नजर है। खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को इसे लेकर इनपुट भेजा है। जिसके चलते रैली के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। चप्पे -चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर मचे बवाल और सियासत के बीच सीएम योगी की इसके समर्थन में आज गया में रैली को संबोधित करेंगे। गया के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली को जन जागरुकता जनसभा का नाम दिया गया है। हालांकि, उनकी इस रैली के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है।
इस रैली के बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत पार्टी के कई नेता शामिल होंगे। योगी के गया आगमन को लेकर उनके स्वागत के लिए पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिसमें नागरिकता संशोधन कानून को भी जगह दी गई है। बीजेपी का कहना है कि इस रैली में योगी सीएए को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भम्र को दूर करेंगे।
यह भी पढ़ें:
नियम और संयम के साथ जीवन बिताना ही कल्पवास, फायदों को जानकर कोई भी खिंचा चला आएगा तम्बुओं के शहर Uttar Pradesh LIVE News Updates : पढ़ें, प्रदेश की राजनीति से लेकर गांव-शहर की ताजा अपडेट