गोरखपुर, एबीपी गंगा। दिवाली से पहले खूफिया एजेंसियों को गोरखपुर में आतंकियों के घुसने की जानकारी मिली है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर में पांच आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना के बाद NIA ने आतंकी हमले का अर्लट जारी कर दिया है। वहीं, गोरखपुर एसएसपी ने भी पुलिस विभाग के अफसरों को अलर्ट कर दिया है। वहीं, नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


आतंकियों ने गोरखपुर सहित कई शहरों की रेकी की


खुफिया एजेंसियों की रिपोट् में कहा गया है कि इस साल मार्च में लश्कर के स्लीपिंग माड्यूल ने गोरखपुर सहित कई शहरों की रेकी की थी। रेकी के दौरान आतंकियों ने गोरखपुर में कई लोगों से मुलाकात की। मुखबीर से एनआईए को मिली जानकारी में बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर पांच आतंकी देखे गए हैं। वहीं, आतंकियों के बीच की बातचीत भी सामने आई है।


आतंकियों की बातचीत सामने आई


जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने बातचीत में कहा कि इस बार दिवाली काफी धमाकेदार होगी, पूरा हिंदुस्तान देखागा और इसे याद रखेगा। आतंकियों ने आगे कहा कि वो अभी नेपाल जा रहे हैं और 17 तारीख को दिल्ली में इकट्ठा होंगे, तब तक कश्मीर से भी कुछ लोग वहां पहुंच चुके होंगे। सूत्रों के मुताबिक, 'ये सभी आतंकी सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार में सवार हैं।' इस सूचना के बाद राजधानी दिल्ली, यूपी सहित प्रदेश के कई शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


गोरखपुर एसएसपी का निर्देश


वहीं, गोरखपुर के एसएसपी ने सभी पुलिस अफसरों को निर्देश जारी कर संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत दी है। साथ ही, जांच अभियान चलाने की निर्देश जारी किए हैं।


सीरियल ब्लास्ट से पहले भी दहला है गोरखपुर


गौरतलब है कि गोरखपुर भी पहले भी सीरियल ब्लास्ट हो चुका है। 22 मई, 2007 को शहर के गोलघर में हुए बम धमाकों से पूरा शहर गूंज उठा था। इस ब्लास्ट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इस धमाके के पीछे भी लश्कर के आतंकियों का नाम सामने आया था। इस घटना में शामिल तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किर लिया गया था। पकड़ गए आतंकियों ने गोरखपुर के अलावा वाराणसी और उत्‍तर प्रदेश के तीन शहरों की कचहरियों में हुए धमाके की बात भी स्वीकारी थी।


यह भी पढे़ें:


आतंकियों के निशाने पर यूपी के कई शहर। Terrorist Alert


भारत में घुसे जैश के आधा दर्जन आतंकी, मोदी-शाह और डोभाल भी निशाने पर;देशभर में हाई अलर्ट जारी