अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में आतंकी खतरा मंडरा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मैसेज को इंटरसेप्ट किया है।


बुधवार को सामने आए एक टेलीग्राम मैसेज को इंटरसेप्ट करने से इस मामले का खुलासा हुआ है। देश की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मैसेज में मसूद अजहर की धमकी और रामजन्म भूमि मंदिर पर हमले की साजिश की बात कही गई है। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


खुफिया रिपोर्ट के आधार पर अयोध्या समेत देश के अहम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया है। इसके साथ ही देशभर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क की लगातार निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद अयोध्या समेत देश के तमाम स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।



देशभर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क की लगातार सघन निगरानी की जा रही है। देश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों और एनपीआर-एनआरसी पर फैल रहे अफवाहों के बीच आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश के पर्दाफाश होने से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।