रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आतंकी पुलिस रिमांड पर
यूपी और एनसीआर के स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों संदिग्ध आतंकी को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
एबीपी गंगा, यूपी और एनसीआर के कई स्टेशनों को बेहतर घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने 8 दिन की रिमांड पर लिया है पुलिस दोनों सदस्यों को लेकर उनके फोन में मिली संदिग्ध रिकॉर्डिंग के बारे में पूछताछ करेंगे अन्य तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी इस रिमांड के दौरान दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करेंगे। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को एसपी शामली की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें 72 घंटे के अंदर यूपी और एनसीआर के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी इस मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी शामली ने तत्काल कोतवाली शामली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और उसके बाद तीन टीमों का गठन किया गया जिसके बाद 16 अप्रैल को शामली पुलिस ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले दो संदिग्ध आतंकियों गुलजार और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था और देशद्रोह की धारा व अन्य धाराओं में जेल भेज दिया था जेल भेजने के बाद पुलिस ने माननीय न्यायालय से आग्रह किया था कि दोनों ही संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड भर दिया जाए ताकि पुलिस दोनों संदिग्ध आतंकियों के फोन में मिली संदिग्ध बातों के बारे में जान सकें और इस बात का पता लगा सके कि आखिर इन दोनों संदिग्ध आतंकियों के तार किस संगठन से जुड़े हैं फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है और इन 8 दिनों के अंदर प्रदेश और केंद्रीय स्तर की तमाम सुरक्षा एजेंसियां दोनों ही संदिग्धों से पूछताछ कर इस बात के सबूत खंगालने में जुटी है कि आखिर इन दोनों शब्दों के तार किस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं और कौन इन दोनों ही संदिग्ध आतंकियों का मास्टर माइंड है जोकि एक गुप्त स्थान पर बैठा हुआ उनको दिशा निर्देश दे रहा है और उनके इशारे पर वह काम कर रहे हैं।
दरअसल जो संदिग्ध आतंकी पुलिस ने पकड़े हैं उनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए थे जिन से शामली पुलिस गृह मंत्रालय डीजीपी एडीजी वर्तमान जो अन्य एजेंसी है उनको यह धमकी भरा ई-मेल किया गया था फोन बरामद करने के बाद जब पुलिस ने उनका फोन कंगाला तो उसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध रिकॉर्डिंग मिली जिनमें वह जिस व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं उसमें वह कह रहे हैं कि सब कुछ तैयारियां पूरी कर ली गई है सिर्फ आदेश का इंतजार है आदेश होते ही काम को अंजाम दे दिया जाएगा पुलिस दोनों ही संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड पर लेकर यह भी पूछताछ कर रही है कि आखिर वह किस से बातचीत कर रहे हैं और क्या बातचीत कर रहे हैं।
शामली पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के बाद दोनों संदिग्ध आतंकियों से जो सवाल पूछने हैं और उनके जवाब तलाशने है उसकी एक लिस्ट तैयार कर ली है जिनमें 50 बिंदु रखे गए हैं जिन 50 बिंदुओं पर शामली पुलिस सहित अन्य तमाम खुफिया एजेंसी पूछताछ करने वाली हैं।