UP Terrorist Arrest: यूपी एटीएस (ATS) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच के साथ संयु्क्त कार्रवाई में कुछ इलाकों में छापेमारी की और आतंकियों को गिरफ्तार किया. एटीएस ने रायबरेली (Raebareli) से भी एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान (Pakistan) से कथित कनेक्शन होने की बात कहकर एटीएस व दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सलेमपुर भैरव गांव से एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अधेड़ का नाम मूलचंद श्रीवास्तव उर्फ साजू है.


मूलचंद की गिरफ्तारी के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से साजू को उठाया क्योंकि वह गांव छोड़कर कभी गया ही नहीं. साजू को मंगलवार सुबह एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने व पाकिस्तान से आतंकी कनेक्शन होने के मामले में घर से उठाया था. जब से साजू को एटीएस ले गई तबसे उसके घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम सा पसरा है.


साजू गिरफ्तारी के बाद पत्नी अवाक है. उन्हें विश्वास तक नहीं हो रहा है कि उसके पति के साथ इस तरह की घटना घटी. साजू इंटर तक पढ़ा है और उसके दो बच्चे हैं. बेटा 11वीं में और बेटी 9वीं में पढ़ती है. साजू की पत्नी कहती है कि वो गांव में रहकर ही खेती-बाड़ी करता है. पत्नी सुधा की मानें तो उसने कभी किसी संदिग्ध व्यक्ति से न तो कभी बात की है और न ही उसके पास एंड्राइड फ़ोन है. सुधा कहती हैं पति की गिरफ्तारी से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा.


साजू के भाई पुत्तू श्रीवास्तव और पत्नी सुधा श्रीवास्तव की माने तो सुबह 4 लोग आए और बताया कि हम लोग कॉलोनी में फर्नीचर लगाने वाले हैं. साजू को बुलाओ. जैसे ही हम लोगों ने साजू को बुलवाया तब तक सादी वर्दी में और भी लोग आ गए और कहा लड़की का मामला है हम इसे ले जा रहे हैं. जिस तरह उन्हें आतंकी बताया जा रहा है वह गलत है.


ये भी पढ़ें:


UP Political News: अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'एके 47' रख लें अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह 


UP Election 2022: कृष्ण के सहारे अपने चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ाएगी सपा, श्याम चरित मानस का विमोचन है बड़ा संकेत