Kanpur News: कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. तीन साल के लंबे समय के बाद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. बीसीसीआई ने घरेलू श्रंखला की घोषणा कर दी है जिसमें 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज होना है जिसके बाद कानपुर में खुशी के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.

 

कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में इससे पहले साल 2021 में टेस्ट मैच हुआ था, तब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ मैच खेला था. तीन साल बाद बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने सीरीज की घोषणा की है जिसके बाद एक बार फिर कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. यूपीसीए के सेकेट्री ने कानपुर के ग्रीन पार्क में क्रिकेट मैच न होने की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की व्यवस्था नहीं थी. यहां सिर्फ 15 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी.  यहां लगभग 30 प्रतिशत व्यवस्था खस्ताहाल है जिसके चलते अधिकारियों को इन अतिथियों से कई बार अवगत कराया था लेकिन व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने के चलते यहां मैच का अभाव था.

 

दुल्हन की तरह सजने को तैयार ग्रीनपार्क स्टेडियम

अब बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई की तरफ से घोषणा होने के बाद स्टेडियम को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. अधूरे कामों को शीघ्रता के साथ पूरा किया जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत पहली बार कानपुर की जमीन पर मैच खेलेगा. टेस्ट मैच को लेकर कानपुर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. 

 

वहीं स्टेडियम में क्रिकेट की प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के साथ जूनियर खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. कानपुर शहर वालों के लिए तीन साल बाद ये पहला मौका होगा जब वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को करीब से देख सकेंगे और उनके खेल का अनुभव ले सकेंगे. यहां होने वाले क्रिकेट मैच से क्रिकेट प्रेमियों को मेजबानी करने का मौका मिलेगा. एक बार फिर ग्रीन पार्क स्टेडिय दुल्हन की तरह सजने को तैयार है. कानपुर के लोग लंबे इंतजार के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन देख पाएंगे.