कैराना में 'धन्यवाद किसान महापंचायत' का आयोजन आज, राकेश टिकैत का होगा जोरदार स्वागत
सिंघू बॉर्डर छोड़ने से पहले, कुछ किसानों ने 'हवन' किया, तो कुछ ने अरदास तथा ईश्वर को धन्यवाद करके पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए.
नई दिल्ली: किसान कानूनों की वापसी के एलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. इसके बाद 11 दिसंबर यानी कल से किसानों की दिल्ली अलग अलग बॉर्डरों से अपने घर के लिए वापसी शुरू हो गई थी. आज कैराना पानीपत बाईपास के पास भारतीय किसान यूनियन ने एक धन्यवाद किसान महापंचायत का आयोजन किया है. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया जाएगा. राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित भी करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों ने महापंचायत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा, ''पानीपत बाईपास के निकट करीब 25 बीघा जमीन धन्यवाद किसान महापंचायत की जाएगी. महापंचायत में उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा पंजाब से भारी संख्या में किसान शामिल होंगे. बाहर से आने वाले किसानों के लिए चाय पानी व खाने की भी व्यवस्था की गई हैं.''
किसानों के घर लौटने के क्रम में शनिवार को फूलों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के काफिले 'विजय गीत' बजाते हुए सिंघू धरना स्थल से बाहर निकले. इस दौरान किसानों की भावनाएं हिलोरें मार रही थीं. सिंघू बॉर्डर छोड़ने से पहले, कुछ किसानों ने 'हवन' किया, तो कुछ ने अरदास तथा ईश्वर को धन्यवाद करके पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए.
किसान गाजीपुर बॉर्डर 15 दिसंबर तक पूरी तरह खाली करेंगे: टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान 15 दिसंबर तक यहां दिल्ली सीमा पर अपना आंदोलन स्थल पूरी तरह से खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि किसानों का पहला समूह शनिवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया.
टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपने विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया है और अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए सहमत हो गई है. उन्होंने कहा कि रविवार को गाजीपुर बॉर्डर का एक बड़ा हिस्सा खाली कर दिया जाएगा.
Maradona's Watch: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की दुबई में चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, इतनी है कीमत