Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर में निखिल मिश्रा नाम के एक शख्स ने अपने ही सगे 10 साल के भाई का अपहरण (Kidnapping Case) कर लिया और फिर पिता से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसके साथ ही उसने धमकी दी कि ये बात पुलिस को कतई न बताई जाए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
सगे छोटे भाई का अपहरण
इस मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि यहां के निगोही में रहने वाला 10 साल का विनय शनिवार को अचानक अपने घर से गायब हो गया था. जिसके बाद रविवार को उसके पिता के फोन नंबर पर एक कॉल आई और उनसे 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई. इसके साथ ही अपहरणकर्ता ने पुलिस तो इसकी जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी.
फिरौती में मांगे 40 लाख रुपये
बच्चे के अपहरण की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद विनय के पिता ने थाना निगोही में अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में जब उन्होने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिससे फिरौती की मांग की गई थी तो पता चला कि वो नंबर एक जूस वाले का नंबर है. आरोपी ने जूस वाले से फोन लेकर उसके नंबर से मैसेज किया था.
नामी बदमाश बनना चाहता था आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया कि आरोपी निखिल मिश्रा के नामी बदमाश बनना चाहता था. उसके खर्चे भी काफी ज्यादा बढ़ गए थे, जिसके बाद उसने अपने सगे छोटे भाई का अपहरण कर लिया ताकि उस का रूतबा बन जाए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी निखिल मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.