Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले में पुलिस ने शुभम और सचिन पंडित नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक की पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी ओवैसी की धर्म विशेष के खिलाफ दिए गए बयानों से नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया. 


ओवैसी के भाषणों से आहत थे आरोपी


गिरफ्तार आरोपियों में से सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का रहने वाला है. वो लॉ का स्टूडेंट रहा है. उसने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की हुई थी, बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें हैं. नोएडा के सांसद महेश शर्मा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ भी उसकी तस्वीरें हैं. वहीं दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वो ओवैसी और उनके भाई के भाषणों से आहत थे. 


पुलिस ने दोनों आरोपियों का किया गिरफ्तार


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक गुरुवार को करीब 5.20 पर जब असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से अपनी सभा करके लौट रहे थे तब टोल के पास उनके काफिले पर हमले की जानकारी उनकी तरफ से दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके जो लोग वहां थे उनको हिरासत में ले लिया गया. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल दो लोगों की पहचान हुई. उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल दोनों हथियारों मिल गए हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार भी बरामद की है. अब तक की पूछताछ में दोनों ने बताया है कि सांसद जी की धर्म विशेष के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज थे. 



समुचित धाराओं में दर्ज किया गया केस


एडीजी के मुताबिक विस्तृत पूछताछ और CCTV फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ़्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है. पुलिस ने कहा कि  यूपी में किसी भी तरह की गड़बड़ी की इजाजत नहीं दी जाएगी कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं उचित कार्रवाई होगी. इस मामले में समुचित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है.  


ये भी पढ़ें -


UP Eelction 2022: चुनाव से ठीक पहले क्यों लगा शिवपाल यादव के दफ्तर पर ताला, क्या पार्टी के अंदर है कुछ गड़बड़?


UP Election 2022: सीएम योगी पर AIMIM प्रमुख का पलटवार, कहा- जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो...