Owaisi Attack: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. वहीं हापुड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों में से एक सचिन ने खुलासा किया है कि ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए कार पर नीचे की ओर गोली चलाई थी. हमलावरों को उम्मीद थी कि हमले में ओवैसी की मौत हो चुकी होगी.


आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी FIR दर्ज


सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में सचिन ने ये खुलासा भी किया है कि उसने कार के निचले हिस्से पर गोली इसलिए चलाई थी, क्योंकि पहली गोली चलने के बाद ओवैसी नीचे की ओर झुक गए थे. आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपियों सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर सचिन और शुभम से बरामद अवैध पिस्तौल व कारतूस के आधार पर दर्ज की गई है. वहीं सचिन से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनका ज़िक्र एफआईआर में भी किया गया है.


गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी को मारने की कोशिश की गई थी


वहीं पुलिस के सामने सचिन ने ये भी खुलासा किया है कि उसने और शुभम ने मेरठ के गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ होने की वजह से दोनों ही जगह पर हमला नहीं कर पाए. सचिन ने पुलिस को बताया कि वह और शुभम आल्टो कार यूपी 14 ई एक्स 0470 में सवार हो कर 3 फरवरी को मेरठ के गोला कुआं पहुंचे थे, जहां ओवैसी की पार्टी का प्रोग्राम था. वहां पर हमला करना चाहा लेकिन भीड़ बहुत थी, इसलिए वहां हमला नहीं किया. इसके बाद ओवैसी किठौर में दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे. वहां भी बहुत भीड़ थी. इसलिए वहां आरोपी ओवैसी पर हमला नहीं कर पाए.


छिजारसी टोल पर किया गया था हमला


वहीं औवैसी कार्यक्रम के बाद किठौर से दिल्ली जाने के लिए अपनी लैंड रोवर डिस्कवरी कार में सवार होकर निकल गए. सचिन ने पुलिस को बताया कि ये देख मैने और शुभम ने सोचा कि अगर आज ये निकल गए तो आगे पता नहीं कब मौका मिले. इसके बाद हमने तेजी से अपनी गाड़ी छिजारसी टोल की ओर भगाई और ओवैसी से पहले हम टोल पर पहुंच गए. सचिन के पास 9एमएम पिस्तौल और 12 कारतूस थे जबकि शुभम के पास .32 बोर की पिस्तौल और 10 कारतूस थे. सचिन ने अपनी पिस्तौल में 5 कारतूस भरे. दोनों ही टोल पर ओवैसी का इंतजार करने लगे.  जैसे ही ओवैसी की लैंड रोवर कार टोल पर आकर स्लो हुई, दोनों ने ओवैसी की कार पर गोली चलाना शुरू कर दिया.


सचिन ने पुलिस पूछताछ में ये दावा किया है कि पहली गोली जब चलाई तो ओवैसी ने उसे देख लिया था. ओवैसी खुद को बचाने के लिए कार में नीचे की ओर झुक गए.  इसलिए मैंने कार पर नीचे की ओर गोली चलाई. सचिन ने पुलिस को बताया कि मुझे उम्मीद थी कि ओवैसी मर गए.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 1,410 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत


School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल