मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार राव एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ जल्द ही काम करते दिखाई देंगे। राजकुमार राव इस फिल्म को लेकर और देसी गर्ल के साथ काम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। राजकुमार का कहना है कि उन्हें प्रियंका के साथ काम करने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके साथ ही राजकुमार को इस बात की भी उम्मीद है कि फिल्म के लिए शूटिंग करने के दौरान दोनों साथ में एक अच्छा वक्त भी बिताएंगे। फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरविन्द अडिगा द्वारा इसी नाम से लिखित उपन्यास पर आधारित है।
इस प्रोजेक्ट के बारे में अपने विचारों को शेयर करते हुए राजकुमार ने कहा, "मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। ये एक बहुत ही अच्छी किताब है और इसकी एक खूबसूरत कहानी है। मैं निर्देशक रमिन बहरानी से भी मिला हूं। वो एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मुझे वाकई में फिल्म में प्रियंका के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है। प्रियंका बेहद प्रतिभाशाली हैं इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हम अच्छा समय बिताएंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में राजकुमार की आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है। मिखिल मुशले के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। मूवी में अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में दिखेंगे। मेड इन चाइना एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है, जो एक सफल एंटरप्रन्योर बनने के मकसद से चीन जाता है। फिल्म में मौनी रॉय एक्टर राजकुमार राव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।