लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की मौत के तकरीबन सालभर बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला के परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने और उन्हें बिना सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया था.
मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मृतक महिला के शव को कब्र से बाहर निकाल कर जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप
मामला बांदा जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के बसंत नगर मोहल्ले का है. जहां रफीक नाम के एक व्यक्ति की पत्नी जरीन की प्रसव के दौरान 20 फरवरी 2020 में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष के ऊपर उसको प्रताड़ित करने और उन्हें बिना जानकारी दिए उसका अंतिम संस्कार कर देने का आरोप लगाया है.
जिलाधिकारी को आदेश पर हुई कार्रवाई
मृतका के परिजनों के आरोप के आधार पर धारा 313, 304b, 498a IPC और 3/4 BPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर जिलाधिकारी के आदेश से सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जहां डॉक्टरों का एक पैनल शव का पोस्टमार्टम करके उसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा. जिसके बाद इस पूरी मामले की विवेचना की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत
हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है