Rishikesh News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के समीप बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. सभी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायलों में सात महिलाएं शामिल हैं. बस में कुल 40 यात्री सवार थे. श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर और देवास से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का एक दल बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके शनिवार की सुबह ऋषिकेश लौट रहा था.


घायलों को अस्पताल पहुंचाया


108 सेवा के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सुबह करीब सात बजे तोता घाटी के समीप बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद 108 सेवा के जरिए घायल यात्रियों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया. बस में मध्यप्रदेश के कुल 40 यात्री सवार थे. घायलों में सावित्री (55 वर्ष), रमा बाई (55 वर्ष),अर्जुन भाटी (62 वर्ष), उमेश ठाकुर (50वर्ष), सरोज ठाकुर (40 वर्ष), कलाबाई (50 वर्ष), धर्मेंद्र (25 वर्ष), मान सिंह (76 वर्ष), सुलोचना (48 वर्ष), सुमेर (55 वर्ष), वैष्णवी (10 वर्ष), सागर बाई (50 वर्ष) सभी निवासी जिला देवास मध्य प्रदेश के हैं. सबको उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस बस में कुल 40 यात्री सवार थे.


यह भी पढ़ेंः-


Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में आज का सर्वे पूरा, परिसर की वीडियोग्राफी के लिए लगे स्पेशल कैमरे, डीएम और कमिश्नर रहे मौजूद


Uttarakhand के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेंगे टैबलेट, शिक्षा विभाग को भी 970 करोड़ का बजट हुआ मंजूर