The Kapil Sharma Show इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है साथ ही शो को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा की दर्शकों को शो के कैरेक्टर मुंहजुबानी याद हैं। शो का एक कैरेक्टर सपना लाल नालासोपारा को सभी लोग खूब पंसद करते हैं। शो में सपना लाल का किरदार कृष्णा अभिषेक निभाते हुए नजर आते हैं और लोगों के खूब हंसाते भी है। वहीं कृष्णा अभिषेक का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अर्चना पूरण सिंह शो के लिए तैयार होती दिख रही हैं और कृष्णा अभिषेक इस दौरान उनकी वैनिटी वैन में पहुंच जाते हैं। कृष्णा अपनी वाइफ कश्मीरा से बात कर रहे होते हैं तो अर्चना पीछे से बोलती हैं कि मेरा बेटा भी यहां मौजूद है और हम दोनों ऐसा कुछ नहीं कर रहे। अर्चना का ये मजाकिया अंदाज पर्दे के पीछे भी जारी रहता है।
शो के सेट पर तो टीम को बॉन्डिंग नजर आती है, लेकिन पर्दे के पीछे भी ये बॉन्डिंग ऐसी ही है। अर्चना खुद कहती हैं कि हमारा प्यार प्रोफेशनली नहीं बल्कि पर्सनली है। शो की पूरी कास्ट मुझे बहुत प्यार करती है। अर्चना ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब कश्मीरा ने पाया कृष्णा को मेरे वैनिटी वैन में।'
शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल की मस्ती जमकर देखने को मिलेगी। वो शो में आने वाले गेस्ट्स और शो की परमानेंट गेस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे।