एक्सप्लोरर
Advertisement
सीएम योगी ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव-2020 को लेकर दिए ये विशेष निर्देश
सीएम ने निर्देश दिया कि दीपोत्सव-2020 के अवसर पर राम की पैड़ी पर 05 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंइसके साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि मठ-मन्दिरों में भजन और रामायण पाठ का आयोजन भी कराया जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव-2020 को पूरी भव्यता के साथ सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. साथ ही, संपन्न होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन किया जाए.
सीएम ने की दीपोत्सव-2020 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने आज दीपोत्सव-2020 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव-2020 के अवसर पर राम की पैड़ी पर 05 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएं. साथ ही, समस्त मठ-मन्दिरों एवं घरों में दीप प्रज्ज्वलन की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपों के प्रकाश से पूरी तरह आलोकित हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि मठ-मन्दिरों में भजन और रामायण पाठ का आयोजन भी कराया जाए.
अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सीएम
आपको बता दें कि इसबार दीपोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री खुद अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही वहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे. सीएम ने कहा कि पहली बार वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के कारण जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे, वह श्रीरामजन्मभूमि पर वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे. उन्होंने इस व्यवस्था के सुचारु रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं.
सीएम ने अयोध्या की भव्य सजावट के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या की भव्य सजावट की जाए. श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी सहित सभी मन्दिरों में बिजली की सजावट की जाए. इसी प्रकार पुलों, विद्युत पोल आदि पर बिजली की झालर लगायी जाएं. इन कार्यक्रमों में एकरूपता हो. इससे दीपोत्सव की शोभा और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव-2020 के पुनीत अवसर पर सरयू जी की भव्य एवं दिव्य आरती की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपोत्सव के दृष्टिगत अयोध्या में स्वच्छता का विशेष अभियान संचालित किया जाए. दीपोत्सव के कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion