Kanpur News: मानसून आने को है और शहर में जब बारिश होगी तो जलजमाव और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने एक बार फिर से दावे कर दिए हैं. नगर निगम का दावा है कि कानपुर महानगर में मौजूद सभी छोटे बड़े नालों को वक्त रहते साफ कर लिया गया है.
नालों में जमा गंदगी और सिल्ट को हटा दिया गया है जिसके चलते शहर की गलियों में हर साल देखी जाने वाली समस्या जलभराव इस बार नहीं होगी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार नगर निगम के अधिकारियों पर एतबार करने को तैयार नहीं इसीलिए पहली बार विशेष तौर पर कानपुर नगर निगम के अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों द्वारा की गई नाला सफाई की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरा से की जा रही है.
ड्रोन कैमरों से हो रही है नालों की मॉनिटरिंग
माना जा रहा है कि अब नालों की सफाई में खेल नहीं हो पाएगा. पहली बार शहर में मॉनसून के पहले इसकी जांच ड्रोन से कराई जा रही है. जिसके वीडियो फुटेज शासन को भी भेजे जाएंगे. हर नाले की जांच में यह अहम सबूत माना जाएगा. इसके बाद ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा.
नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा ने शहर के कई नालों का निरीक्षण किया है. जहां कई नालों में पानी का बहाव पाया गया तो कई नालों में भारी मात्रा में सिल्ट और कचरा भी पाया गया. नगर आयुक्त को अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों ने यह बताया कि कई जगह नाले पर पक्के निर्माण कर लिए गए हैं इसलिए दिक्कतें आ रही हैं.
नगर आयुक्त ने ऐसे सभी निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है. वहीं सफाई में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. लेकिन एक बात तो तय है कि ड्रोन से शासन स्टर पर हो रही मोनिटरिंग का कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya News: हैदरगंज डबल मर्डर केस का खुलासा, 5 गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी, मृतकों की हुई पहचान