Mussoorie News: मसूरी झील में नाबालिग लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, CCTV से हुआ ये खुलासा
Mussoorie : मशहूर पर्यटक स्थल मसूरी झील में कूदकर एक नाबालिग लड़की ने जान दे दी. लड़की की उम्र 15 साल के करीब है. फिलहाल लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में 15 साल की नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लड़की का शव यहां की मशहूर पर्यटक स्थल मसूरी झील (Mussoorie Jheel) में मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को झील से निकालकर कब्जे में ले लिया गया. लड़की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) और आसपास के लोगों के जरिए पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
मसूरी झील में कूदकर दी जान
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि ये लड़की सुबह करीब 7 और 8 बजे के बीच में मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंची थी जिसके बाद उसने वहां मौजूद सफाई कर्मचारी से झील का गेट खुलने का टाइम पूछा तो उसने जवाब दिया कि ये गेट 10 बजे खुलता है. इसके बाद लड़की ने कुर्सी उठाई और मुख्य गेट से छलांग मार अंदर घुस गई, सीसीटीवी में लड़की को झील की ओर जाते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि युवती के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ में मोबाइल दिखाई दे रहा है.
सीसीटीवी कैमरे में दिखी मृतका
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं इस बारे में जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि वो जब सुबह सफाई कर रहे थे तो वो लड़की उनके पास आई थी उसने झील का गेट खुलने को लेकर सवाल किया और जब उन्होंने बताया कि गेट 10 बजे खुलता है तो वो गेट पास रखी कुर्सी के जरिए दूसरी ओर कूद गई. इधर वो अपने काम में लग गए.
स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि लड़की ने झील में कूदकर आत्महत्या की होगी. मृतका के पास जो मोबाइल था हो सकता है कि वो झील के अंदर ही गिर गया हो और गंदगी की वजह से नहीं दिखाई दे रहा होगा.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में Punjab National Bank के लॉकर से 70 लाख का सोना चोरी, पुलिस ने दर्ज किया
मामला
Gonda: गोंडा पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चीनी मिल कर्मी के घर चोरी को दिया था अंजाम