पीलीभीत में कब्र से निकाली गई लाश, बहन ने भाभी पर लगाया भाई की हत्या का आरोप
पीलीभीत में एक बहन ने अपने भाई की हत्या का आरोप अपनी भाभी पर लगाया है. जिसकी शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के चूने वाली गली की एक महिला ने अपने भाई की हत्या का आरोप अपनी भाभी पर लगाया था. महिला का कहना था कि उसके भाई की हत्या, भाभी के कुछ लोगों से अवैध संबंधों के होने की वजह से की गई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने कब्रिस्तान पहुंचकर मृतक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसको लेकर सैकड़ों की भीड़ एकत्र रही.
पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप
शहर के मोहल्ला गफ्फार खान चूने वाली गली निवासी रुखसाना जरीन ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर देकर कहा था कि उनका छोटा भाई अदनान हुसैन, मोहल्ला गोपाल सिंह में परिवार के साथ रहता था. अदनान की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व जूबीया से हुई जो बरेली की रहने वाली थी. शादी के बाद अदनान हुसैन और जुबिया को एक बेटा हुआ जो इस वक्त 7 वर्ष का है.
रुखसाना जरीन ने बताया कि छोटे भाई अदनान की अक्सर अपनी पत्नी जूबीया से तकरार होती रहती थी. उसका कहना है कि भाभी जूबीया खुले स्वतंत्र विचारों की महिला है, जो भाई अदनान के पीठ पीछे अक्सर कई लोगों से अपने मोबाइल से दिन रात बातें और वीडियो चैटिंग करती थी. जिसे लेकर कई बार कहासुनी हुई. वहीं जूबीया को काफी समझाया, लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया.'
शरीर पर दिखे थे गंभीर चोट के निशान
रुखसाना के अनुसार, '17 जून 2021 को शाम 7 बजे जब अदनान फल खरीदकर अपने घर जा रहा था, तो घर के सामने बहन रुखसाना से मुलाकात हुई. तब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और ठीक था. 17-18 जून की रात को अज्ञात परिस्थितियों में छोटे भाई अदनान हुसैन की हत्या, उसी के मकान में पत्नी जूबीया ने कर दी. 18 जून को लगभग सुबह 4:10 बजे जूबीया ने बहनोई इकराम उल रहमान को फोन करके अदनान हुसैन की मौत की सूचना दी.'
रुखसाना का कहना है, 'कब्रिस्तान में दफन किए जाने से पहले अदनान की लाश को परिवार वालों ने गौर से देखा, तो उसकी कमर और हाथ में गंभीर चोट के निशान थे. भाभी जूबीया और उसके मायके वाले सलामत उल्ला, नदीम, रिजवान, फरहान, ताहिर आदि ने अदनान हुसैन की लाश को आनन-फानन में मोहल्ला फीलखाना स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया.'
पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई लाश
FIR में बहन रुखसाना जरीन ने आरोप लगाया था कि उनके भाई अदनान की हत्या उसकी पत्नी जूबीया बेगम ने अन्य व्यक्तियों से अवैध संबंधों के कारण की है और लाश को बिना पोस्टमार्टम किए दफना दिया है. रुखसाना जरीन उर्फ बेगम की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने अदनान की पत्नी जूबीया, सलामत उल्ला, नदीम, रिजवान, फरहान, ताहिर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
उसकी मौत का राज जानने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा.
इसे भी पढ़ेंः
सॉलिसिटर जनरल को हटाने के लिए टीएमसी का पीएम मोदी को पत्र, तुषार मेहता बोले- शुभेंदु से नहीं हुई कोई मुलाकात