Lucknow News: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर सनोज मिश्रा 14 अगस्त से लापता हैं. उनकी पत्नी ने साजिश की आशंका जताई है, सनोज मिश्रा ने बंगाल की हिंसा की घटनाओं पर "द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल" फिल्म बनाई है. सनोज मिश्रा की पत्नी का कहना है कि उनको कोलकाता पुलिस ने बुलाया था इसलिए वह कोलकाता गए थे पर वहां जाने के बाद से ही उनके सारे नंबर बंद आ रहे हैं. पत्नी के मुताबिक उनको ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही थीं.
एबीपी लाइव से बातचीत में सनोज मिश्रा की पत्नी द्विति मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 7:30 बजे वह अपने घर से निकले थे. उनको एयरपोर्ट छोड़ने के लिए उनका भतीजा गया था. 9:00 बजे की उनकी फ्लाइट थी और उन्होंने दोपहर में घर पर फोन करने की बात कही थी. पर तब से लगातार उनके दोनों नंबर बंद आ रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग जगह पर अपने सभी दोस्तों-संबंधियों से बात करने की कोशिश की लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने शुरुआती जांच में इस बात का पता लगाया है कि सनोज का नंबर 15 अगस्त को शाम में कोलकाता में एक मंदिर के पास खुला था, लेकिन उसके बाद फिर से नंबर बंद है. सनोज की पत्नी ने गोमती नगर थाने में अपनी तहरीर दे दी है.
आपको बता दें कि सनोज को बंगाल पुलिस ने पूछताछ करने के लिए बुलाया था पर कोलकाता पहुंचने के बाद से ही उनके नंबर बंद आ रहे हैं. साल 2023 में सनोज की फिल्म "द डायरी ऑफ वेस्ट बेंगल" का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उसके बाद से उनको अलग-अलग धमकी आने लगी थी. इस फिल्म के रिलीज के बाद ही उनको वेस्ट बेंगल पुलिस की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से पश्चिम बंगाल की छवि धूमल करने का प्रयास किया है.
यूपी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की हाईकोर्ट के फैसले से जगी उम्मीद, CM योगी से लगाई ये गुहार