Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह
Dehradun News: मंदिर कमेटी ने बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है, जिसकी वजह से उस दिन बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट बंद रहेंगे. ग्रहण के बाद शाम को पूजा-अर्चना की जाएगी.
![Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह The doors of Badrinath-Kedarnath temple will remain closed on October 25 due to solar eclipse Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/213c085e3d824fac8b8d4b4f4d7ca9a11666497916689371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बदरी विशाल मंदिर के कपाट मंगलवार को बंद रहेंगे. यह जानकारी मंदिर कमेटी ने दी है. बताया गया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के कारण बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. श्री केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ग्रहण के बाद शाम को पूजा अर्चना की जाएगी. धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ मंदिर के पत्र अनुसार 25 अक्टूबर 2022 को होने वाले सूर्यग्रहण पर निम्न प्रकार से पूजा-अर्चना की जाएगी..
.ग्रहण प्रारंभ सायं- 4.26 बजे
.ग्रहण प्रारंभ मध्य- 5.28 बजे
.ग्रहण ग्रस्तास्त- 5.32 बजे
.सूतक दिनांक 25.10.2022 को 12 घंटे पूर्व सूतक प्रारंभ.
The doors of Kedarnath and Badrinath Temples will remain closed on October 25 on solar eclipse. Pujas will be performed after the eclipse, in the evening: Chief Administrative Officer, Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee pic.twitter.com/NMqdwriFJn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
अत: मंदिर समिति के मुताबिक बद्रीनाथ मंदिर एवं अधीनस्थ मंदिर दिनांक 25.10.2022 को सुबह 4.15 बजे से पूर्व अभिषेक पूजा के बाद दिन भर के लिए बंद हो जाएंगे. इसके बाद मंदिर शाम 5.32 बजे ग्रस्तास्त ग्रहण के बाद पुन: ग्रहणान्त अभिषेक संपादित किया जाएगा. वहीं अभिषेक पूजा का समय शाम 6.15 बजे के बाद है.
25 अक्टूबर 2022 को बद्रीनाथ मंदिर में पूजा का समय
.सुबह 2.30 बजे घंटी लगेगी.
.सुबह 3 बजे अभिषेक प्रारंभ होगा.
.सुबह 4.15 बजे तक अभिषेक पूजा व बालभोग के बाद मंदिर बंद हो जाएगा.
शाम 5.32 के बाद मंदिर खुलने पर शुद्धिकरण किया जाएगा और 6.15 बजे के शाम को ग्रहणान्त अभिषेक पूजा होगी.
बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक हैं. यह क्षेत्र एक प्रमुख सिख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के लिए भी जाना जाता है. हर साल लाखों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.
Dehradun: मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)