बॉलीवुड में (Bollywood) 70 और 80 के दशक के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर अपने दौर के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। उनकी फिल्मों के साथ-साथ उन्हें अपने बेबाक बयानो के लिए भी जाना-जाता है। हाल ही में ऋषि न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवाकर वापस लौटे हैं। वहीं ऋषि कपूर ने अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस नीतू सिंह से साल 1980 में शादी की। दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऋषि कपूर और नीतू सिंह की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि 80 और 90 के दशक में नीतू सिंह एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अपने करियर में हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है। लेकिन रीयल लाइफ के साथ-साथ रील लाइफ में भी दर्शकों को नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी बेहद पसंद आई। दोनों की प्रेम कहानी यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' से शुरू हुई थी। ये साथ में दोनों की पहली फिल्म थी और यहीं से इनका अफेयर शुरू हो गया था। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया।
यह भी पढ़ेंः
Kangana Ranaut की इस सुपरहिट फिल्म में मेकर्स करना चाहते थे Kareena Kapoor को साइन, लेकिन इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था बेबो ने ऑफर
नीतू सिंह से पहले ऋषि की जिन्दगी में एक पारसी लड़की यास्मीन मेहता की एंट्री हो चुकी थी। जब ऋषि पहली बार नीतू से मिले थे उस वक्त वो यास्मीन को डेट कर रहे थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। इसके बाद ऋषि कपूर की जिंदगी में नीतू सिंह ने एंट्री मारी। अपने एक इंटरव्यू में नीतू सिंह ने इस बात का खुलासा किया था कि "मैं पहली बार आरके स्टूडियो में ऋषि से मिली थी जहां वो अपनी फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन हमारी जान-पहचान 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी "। नीतू ने ये भी कहा कि "मुझे पहली बार ऋषि से मिलकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा था। वो मेरी हर बात पर मुझे टोक रहे थे जिसकी वजह से मुझे लगा कि ये बहुत ही अकडू इंसान हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हुई और फिर शादी।
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इस सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर, क्या आप पहचान सकते हैं कौन है ये?
दोनों ने 22 जनवरी 1980 को एक दूसरे से शादी कर ली। शादी के बाद नीतू सिंह ने अपने फिल्मी करियर को पूरी तरह से अलविदा कर दिया। जब नीतू ने ऋषि से शादी की थी उस वक्त उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक था। अपनी शादी के लगभग 26 साल के बाद उन्होंने साल 2009 में इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' से बॉलीवुड में वापसी की थी, जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ ही नजर आईं थी।