Uttar Pradesh News: लखीमपुर खीरी जिले में स्थित प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार पाठक ने बताया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार, दुधवा नेशनल पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.


कुछ क्षेत्रों में जलभराव
हालांकि, सठियाना में अभी भी भारी जलजमाव के कारण अगले निर्देश तक क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण सुनारीपुर रेंज में गैंडा पुनर्वास परिक्षेत्र का दौरा करने के इच्छुक पर्यटकों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि यह परिक्षेत्र अभी भी दलदली है और हाथियों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है.


टीकाकरण प्रमाणपत्र देना होगा
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और वरिष्ठ नागरिकों को अपने टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा जबकि 18 से 60 वर्ष आयुवर्ग के पर्यटकों के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना ऐच्छिक होगा. राष्ट्रीय उद्यान पहले एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलने वाला था लेकिन बेमौसम बरसात, बनबसा बैराज से शारदा नदी में भारी पानी के बहाव आदि कारणों ने निर्धारित कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर मजबूर कर दिया.


बाढ़ के कारण खुलने में हुई देरी
बाढ़ और बारिश के चलते दुधवा नेशनल पार्क के सभी वन क्षेत्रों में भारी जलजमाव और पार्क के मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिकारियों को पर्यटन शुरू करने की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान अपने अछूते प्राकृतिक आवास, समृद्ध घास के मैदान और वन्य जीव प्रजातियों की एक विशाल आबादी की वजह से हर साल पर्यटकों, वन्य जीवन के प्रति उत्साही लोगों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करता है.


ये भी पढ़ें :


Purvanchal Expressway पर उतरे IAF के लड़ाकू विमान सुखोई-30, मिराज 2000, 16 नवंबर को PM Modi करेंगे उद्घाटन


UP Weather Report Today: यूपी में चलेगी सर्द हवाएं, पारा गिरने का सिलसिला जारी, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता