गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर के जिले में महिला अस्पताल फायर बिग्रेड की टीम ने आग लगने पर होने वाले प्राथमिक उपाय के बारे में वहां मौजूद चिकित्‍सकों और कर्मचारियों के साथ अन्‍य लोगों को भी जानकारी दी. aफायर‍ बिग्रेड के सब इंस्‍पेक्‍टर और प्रशिक्षक जय प्रकाश गुप्‍ता ने बारीकी के साथ समय रहते आग को काबू करने के उपाय के बारे में बताया. उन्‍होंने बताया कि कैसे आग छोटी रहे, तो उस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.


डेमो में दिखाया आग बुझाने का तरीका
जय प्रकाश गुप्‍ता ने बताया कि कितनी भी बड़ी आग होती है, उसका शुरुआती रूप छोटा ही होता है. उन्‍होंने बताया कि जब आग लगती है, तो लोग धैर्य के साथ आसानी से उस पर काबू पा सकते हैं, लेकिन घबराहट की वजह से वो आग विकराल रूप ले लेती है. उन्‍होंने सिलेंडर में लगने वाली आग पर काबू पाने का डेमो लोगों को दिखाया. साथ ही उन्होंने सिलेंडर में पाइप नहीं होने की दशा में रेग्‍यूलेटर में लगी आग को एक उंगली से बुझाने की भी ट्रेनिंग दी.


उन्होंने बताया कि आग जब तक सिलेंडर की आग दीवार तक नहीं पहुंचती है. साथ ही सिलेंडर गर्म नहीं हो, तो उसे काबू में किया जा सकता है. उसे संभव हो तो खुले स्‍थान में ले आएं और सिलिंडर के रेग्‍यूलेटर तक आग पहुंच गई है, तो खाली बाल्‍टी को तेजी से उसके ऊपर रखकर आग को बुझाया जा सकता है. उन्‍होंने बताया कि भीगे कपड़े से जोर से मारकर भी आग को बुझाया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि सिलेंडर ने आग पकड़ ली हो, तो उसे खुले स्‍थान पर ले जाएं. जिससे जान-माल की हानि नहीं होने पाए.


ना करें ये गलती
शुरुआती समय में सिलेंडर जब तक गर्म नहीं होगा, तब तक फटने का खतरा नहीं रहता है. इसके साथ ही इस बात का ध्‍यान रखें कि किसी भी सूरत में सिलेंडर को लिटाने की गलती नहीं करें. उन्‍होंने बताया कि इस बीच फायर बिग्रेड की टीम को भी सूचना दे दें, जिससे आग को विकराल रूप लेने से रोका जा सके. इस दौरान प्रमुख चिकित्‍साधिकारी डा. माला कुमारी सिन्‍हा के साथ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद: मुरादनगर हादसे के तीन दिन बाद जागा प्रशासन, श्मशान घाट का हिस्सा सील


CM योगी बोले- 2014 के बाद देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना किसान