लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यूपी में बनाये गए हैं 18 स्टोर
अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर पुलिस व्यवस्था होगी.
![लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यूपी में बनाये गए हैं 18 स्टोर The first consignment of Corona vaccine reached Lucknow, 18 stores have been built in UP लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यूपी में बनाये गए हैं 18 स्टोर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12220954/Corona-Vaccine-Lucknow.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड वैक्सीन शाम चार बजे लखनऊ पहुंची. वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं. अभी इनमें से 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी.
अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी. बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी.
स्टोरेज प्वाइंट पर पुलिस व्यवस्था होगी- एडीजी
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर हमारी पुलिस व्यवस्था होगी, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे. वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे. वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी.
16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बाद में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Prayagraj Magh Mela 2021: पीएमओ और यूपी सरकार के दखल के बावजूद नहीं बदली गंगाजल की हालत
ओवैसी का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- सपा सरकार में यूपी आने से 12 बार रोका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)