नोएडा के थाना 58 क्षेत्र में बीते 19 तारीख को बरात चढ़त के दौरान बराती से पैसों से भरा थैला दो बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए थे, शिकायत के बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी, जो कि आज सेक्टर 56 स्थित पार्क के पास घेराबंदी कर इनके साथ मुठभेड़ हुई जिसमें इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. घायल अवस्था में सोनू को अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं दूसरे बदमाश राहुल से पूँछतांछ की जा रही है, जांच में सामने आया है कि इनपर दर्जनों लूट, हत्या, चैन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज है, इनके पास से पुलिस ने पैसों से भरा हुआ थैला जिसमें ₹52000 रुपए घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है साथ ही अन्य अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है..


19 तारीख को दिया था लूट की घटना को अंजाम
बीते 19 तारीख को थाना 58 क्षेत्र में बारात चढ़त के दौरान एक बराती से थैला छीन कर फरार हो गए थे जिसमें शुरुआती पूछताछ में बारातियों ने बताया कि लाखों रुपए हैं वहीं जांच में सामने आया कि रूपए थैला में थे शिकायत के बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी उसी क्रम में आज थाना 58 पुलिस को इनपुट मिला कि सेक्टर 56 स्थित पार्क के पास से इन दोनों का मूवमेंट है तभी पुलिस ने घेराबंदी कर रॉड पर चैकिंग शुरू की बाइक को आता देख इन दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों बदमाश भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की शुरआत कर दी, जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लग कर घायल हो गया, जबकि राहुल को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है ,वही इन दोनों के पास से एक थैला जिसमें ₹52000 सहित घटना प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. 


आपराधिक इतिहास की हो रही है जांच
एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि यह एक शातिर किस्म का गैंग है जो मोबाइल चैन स्नैचिंग लूट मारपीट व हत्या के मुकदमा इनके खिलाफ दर्ज है और भी इनके अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ,हालांकि इनके पास से जो रकम बरामद हुई है वह अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बारातियों से लूटे हुए रुपए थे या नही.