Shahjahanpur: 'जल जीवन मिशन' योजना के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Shahjahanpur News: पुलिस ने बताया कि इन ठगों के कार्यालय लखनऊ समेत 11 जनपदों में खुले हैं वहां भी ये इसी तरह लोगों को ठगने का काम करते थे.
Gang Duping People In The Name Of Job Busted: सरकारी योजना जल जीवन मिशन में बेरोजगार लोगों को नौकरी देने के नाम पर 2300 से अधिक लोगों को ठगने वाले गिरोह के सरगना समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जनकारी दी. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर की साउथ सिटी कॉलोनी में कुछ लोग कार्यालय खोलकर बेरोजगारों को ठगने का काम कर रहे हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर गिरोह के सरगना दुर्गेश शुक्ला और मिथिलेश प्रजापति को गिरफ्तार किया.
इस तरह से देते थे ठगी को अंजाम
उन्होंने बताया कि आरोपी सरकार की योजना 'जल जीवन मिशन' के नाम पर बेरोजगारों के लिए अखबार में इश्तहार देते थे तथा योग्यता के आधार पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देते. अभ्यर्थियों से पुलिस सत्यापन आदि के नाम पर 2500 से 5000 रुपये लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाता था और उन्हें जल जीवन मिशन की छपी हुई टी-शर्ट भी ड्रेस के नाम पर देकर गांव में सर्वे का काम दिया जाता था.
शाहजहांपुर से अब तक 40-50 लाख की ठगी
आनंद ने बताया कि इन ठगों के कार्यालय लखनऊ समेत 11 जनपदों में खुले हैं वहां भी ये इसी तरह लोगों को ठगने का काम करते थे. आरोपियों ने बताया कि वे शाहजहांपुर में अब तक 2335 लोगों से नौकरी के नाम पर 40-50 लाख रुपये ठग चुके हैं.
आरोपी दुर्गेश शुक्ला और मिथिलेश कुमार को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों के पास से तमाम जल जीवन मिशन की छपी हुई टी-शर्ट कई नियुक्ति पत्र मोहरें तथा लैपटॉप बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश शुक्ला तथा मिथिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
/