शामली में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार
शामली पुलिस ने शादी के बाद ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की कांधला थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जालसाजी से शादी कर और ठगी करने वाले महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग धोखे से शादी कर लोगों से लाखो रुपए ठगने का काम करते थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शादी के बाद दुल्हन पैसे लेकर फरार
दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र का है. जहां की पुलिस ने शुक्रवार को जालसाजी करके शादी करने और फिर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली 3 दुल्हन और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. केथानां क्षेत्र के गांव डुडु खेड़ा के रहने वाले दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने ठगी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
वहीं पीड़ित का कहना है कि 16 जून को करीब 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर दो युवकों ने शादी करायी थी. सुरेंद्र का आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही जालसाज दुल्हन ने खटपट शुरू कर दी और रात के अंधेरे में घर में रखी नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गयी. उस आरोपी पत्नी का नाम मिताली बताया जा रहा है. इसके अलावा गिरफ्तार दो अन्य महिलाओं की शादी भी इसी तरह हुई और उन दोनों ने भी परिवार के साथ धोखाधडी की.
पीड़ितों से पैसे लेकर कराते थे शादी
तीनों पकड़ी गई दुल्हन हरियाणा के करनाल की निवासी हैं, जबकि गिरफ्तार दोनों युवक हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं. जिनका नाम रावण व गगन बताया जा रहा है. जोकि यूपी में इसी तरह का एक गैंग चला रहे हैं. वह पहले तो ऐसे लोगों के सम्पर्क में आते हैं जिनकी शादी नहीं हो रही है या फिर परिवार चलाने के लिए महिला की जरूरत है. पीड़ितों से पैसे लेकर शादी कराते हैं और कुछ समय बाद षड्यंत्र के तहत महिलाओं को अपने ही साथ लेकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि कांधला थाना पुलिस ने 3 महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी जालसाजी करते हुए थाना क्षेत्र के उन व्यक्तियों को शिकार बनाते थे जिनकी शादी नहीं होती थी. गैंग का एक सदस्य व्यक्ति से पैसे लेकर शादी करा देता था और फिर कुछ दिनों बाद ही पीड़ितों के घर से लाखों रुपए की नगदी व जेवर इकट्ठा कर महिला फरार हो जाती थी. थाना क्षेत्र के ढूंढो खेड़ा निवासी दो लोगों को उक्त आरोपियों ने अपना शिकार बनाया है और लाखों की ठगी की है. पुलिस ने 3 महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी हरियाणा के करनाल जनपद के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Bihar Politics: सांसद ललन सिंह बनेंगे JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष! कल की बैठक में नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला