गंगा नदी साफ और निर्बाध तरीके से बहे इसे लेकर एबीपी गंगा ने एक ई कार्यक्रम का आयोजन किया. एबीपी गंगा की टीम गंगा पर सबसे बड़ा अभियान चला रही है. गंगा को साफ और अविरल बहने के लिए लोग अपने स्तर से भी प्रयास करें इसके लिए एबीपी गंगा की टीम जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञों और उत्तर प्रदेश के तमाम नेताओं ने भी भाग लिया.
मोदी सरकार में गंगा सफाई के लिए कई काम हुए: साध्वी निरंजन ज्योति
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद गंगा की सफाई के लिए काफी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और अब गंगा की स्थिति में बड़ा फर्क दिख रहा है. गंगा साफ और निर्मल हुई है. लगातार काम किया जा रहा है.
गंगा में प्रदूषण के लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार: संजीव कृष्ण ठाकुर
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर ने कहा कि गंगा में प्रदूषण के लिए जनता से ज्यादा सरकार दोषी है. गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए. अफसरों ने गलत नीतियां बनाई. कई परियोजनाओं के नाम पर गंगा की पवित्रता, स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई ये ठीक नहीं है. सरकार की गलत नीतियां इसके लिए जिम्मेदार है.
सरकार को कठोर नीति बनानी होगी: डॉ राघवाचार्य
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में कथावाचक डॉ राघवाचार्य ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी है, इसका काफी महत्व है. गंगा के प्रदूषित होने में सरकार की नीतियों भी जिम्मेदार हैं. सरकार को कठोर नीति बनानी चाहिए. सरकार ने कई योजनाएं बनाई और अरबों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं दिखी. गंगा शुद्ध रहेगी तो हम भी शुद्ध रहेंगे. यहां तक कि भारतीय संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी. सरकार को अपना लाभ को छोड़कर गंगा की शुद्धि के लिए कोशिश करनी होगी.
गंगा की हालत अभी ठीक नहीं, समाज है जिम्मेदार: हेमांगी सखी मां
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में निर्मोही अखाड़ा की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां भी जुड़ीं. उन्होंने कहा कि गंगा की हालत अभी सही नहीं है. इसका बड़ा कारण हमारा समाज है. हम खुद गंगा जी को गंदा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मां गंगा की शुद्धता के लिए किन्नर समाज तन-मन से समर्पित है. मैं खुद मां गंगा के लिए अपना जीवन समर्पित करती हूं.
ये भी पढ़ें: