Ramadan 2022: यूपी समेत पूरे देश में कल से रमजान का पाक महीना शुरू, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. आज लखनऊ में रमज़ान का चांद नज़र आ गया है. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इसकी जानकारी दी.
UP News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. आज लखनऊ में रमज़ान का चांद नज़र आ गया है. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने खुद चांद देखा है. कल 3 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा रखा जाएगा.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पवित्र रमजान माह के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियों के साथ रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है. शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है. योगी ने कहा कि इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है. उन्होंने इसके साथ ही नसीहत दी कि इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें. उल्लेखनीय है कि रविवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान