प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार इस बार भी दीपावली पर भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाएगी. इस मौके पर जहां पूरी अयोध्या नगरी को लाखों दीपों से जगमगाया जाएगा तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों भगवान राम से जुड़ी कई प्रतिमाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा. दीपावली पर अयोध्या में भगवान राम से जुड़ी जिन मूर्तियों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें से सबसे प्रमुख मूर्ति को संगम नगरी प्रयागराज में तैयार किया जा रहा है. इस मूर्ति को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफ़ेसर और म्यूजियम से जुड़े मूर्तिकार डॉ. नगीना राम तैयार कर रहे हैं.
प्लास्टर आफ पेरिस से तैयार होने वाली यह मूर्ति भगवान राम से जुड़े उस प्रसंग की है, जिसमें वह अपने अनुज लक्ष्मण के बेहोश होने पर उन्हें अपनी गोद में लेकर बैठे हैं. मूर्ति में भगवान राम और लक्ष्मण के साथ ही सुकेन वैद्य और पवन पुत्र हनुमान भी शामिल हैं. सुकेन वैद्य जहां बेहोश पड़े लक्ष्मण का इलाज कर रहे हैं तो वहीं बजरंग बली संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ अपने हाथों पर लाते दिखाई दे रहे हैं. यह मूर्ति बेहद भावुक कर देने वाली है. इस मूर्ति को अयोध्या में राम की पैड़ी वाले चौराहे पर लगाए जाने की योजना है. उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी इसके समेत कई अन्य मूर्तियों को दीपोत्सव के ख़ास मौके पर अयोध्या में लगवाएगा.
लोग इसे मूर्तिकार के साथ ही समूची संगम नगरी बड़ी उपलब्धि बता रहे
मूर्तिकार डॉ. नगीना राम ने देश के कई हिस्सों में लगाई गई तमाम बड़ी मूर्तियां तैयार की हैं, लेकिन तकरीबन चार फीट की इस मूर्ति को वह बेहद ख़ास मानते हैं. उनका मानना है कि भगवान राम की नगरी में खुद उनके प्रसंग पर आधारित मूर्ति तैयार करने का काम सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है. उनके मुताबिक़ यह मूर्ति पहले लखनऊ में ललित कला अकादमी भेजी जाएगी और वहां से अयोध्या जाएगी. भगवान राम से जुड़ी इस मूर्ति को देखने के लिए डॉ. नगीना राम के वर्कशाप में अभी से लोग आ रहे हैं. प्रयागराज के लोग इसे मूर्तिकार के साथ ही समूची संगम नगरी बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रयागराज में तैयार की गई मूर्ति का अयोध्या में लगना समूचे जिले के लिए किसी गौरव से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें-
यूपी के बहराइच में हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 जायरीनों की मौत, 10 अन्य घायल
शिवपाल यादव का दावा- बीजेपी ने दिया था पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव, फिर हुआ ये....