'Kapil Sharma Show'में खेला गया 'Kaun Banega Crorepati',कपिल ने दिया दो करोड़ का सही जवाब !!
कपिल शर्मा की हाजिर जवाबी के क्या कहने, कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा यूं तो कई बार 'KBC' के मंच पर जा चुके हैं, लेकिन इस बार कपिल ने अपने ही शो यानि 'द कपिल शर्मा शो' में कौन बनेगा करोडपति का माहौल बना दिया, जिसमें देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने उनका भरपूर साथ दिया।
!['Kapil Sharma Show'में खेला गया 'Kaun Banega Crorepati',कपिल ने दिया दो करोड़ का सही जवाब !! The Kapil Sharma Show Highlights Priyanka Chopra Asks Kapil To Pick Between Rs 2 Crore and Six Hot Girls in Maldives His Reply Is Unmissable 'Kapil Sharma Show'में खेला गया 'Kaun Banega Crorepati',कपिल ने दिया दो करोड़ का सही जवाब !!](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/03105628/kapil-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। इसी के चलते प्रियंका कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो में जा पहुंची जहां प्रिंयका ने अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। इतना ही नहीं शो के सेट पर देसी गर्ल ने कपिल शर्मा को एक मजेदार ऑफर दिया लेकिन कपिल ने उसे ठुकरा कर बदले में 2 करोड़ रुपये मांग लिए।
यह भी पढ़ेंः
रणबीर कपूर को छोड़, दीपिका ने इस फिल्म में चुना अजय देवगन कोहाल ही मे कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक अपना और प्रियंका का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियंका कपिल को ऑफर देती हुई नजर आ रहीं हैं कि, या तो वो 6 खूबसूरत लड़कियों के साथ मालदीव घूमने चले जाएं या फिर 2 करोड़ रुपये रख लें। इसे सुनते ही कपिल झट से 2 करोड़ रुपये चुनकर कहते हैं कि वो दूसरे ऑफर का इंतजाम खुद कर लेंगे वो भी सिर्फ 60 हजार रुपये में , जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगते हैं।
प्रियंका चोपड़ा के साथ इस शो में फिल्म के लीड एक्टर फरहान अख्तर भी पहुंचे थे, इस फिल्म में जायरा वसीम अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ेंः
ऐश्वर्या, हॉलीवुड में एंजेलिना जोली के साथ कर रही हैं वापसी, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)