The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar को खुश करने के लिए Kapil ने बदल डाले अपने शो के नियम
'The Kapil Sharma Show ' टीवी पर आने वाला दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है, वहीं इस बार शो में हाउसफुल 4 की पूरी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाली है।
![The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar को खुश करने के लिए Kapil ने बदल डाले अपने शो के नियम The Kapil Sharma Show Housefull 4 promotions Kapil Sharma change his rules for Bollywood Khiladi Akshay Kumar The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar को खुश करने के लिए Kapil ने बदल डाले अपने शो के नियम](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/16122737/unnamed-file-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सबके चहीते और कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का शो The Kpail Sharma Show जब भी आता है, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कॉमेडी के किंग यानि कपिल शर्मा हर दिल पर राज करते हैं। आपको बता दे कि कपिल शर्मा का शो इस समय टीवी का नम्बर वन शो है, हर स्टार यहां अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचता है, अब ऐसे में जल्दी ही कपिल शर्मा के शो में हाउसफुल 4 की पूरी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाली है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि सबके प्यारे कप्पू यानि कपिल शर्मा को सुबह-सुबह जल्दी उठना बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसका खुलासा कई बार शो में वो खुद कर चुके हैं। लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए कपिल को अपनी ये आदत बदलनी पड़ रही है। हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अक्षय की जल्दी उठने की आदत का जिक्र किया है, कपिल का ये ट्वीट लोगों को काफी मजेदार लग रहा है, जिसमें कपिल ने लिखा है, "जल्दी उठने से मन खुश होता है, और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार"।
जल्दी उठने से मन खुश रहता है और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार shooting with the boss @akshaykumar love u paji #Housefull4 on #TheKapilSharmaShow #Housefull4onTKSS
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 16, 2019
यह भी पढ़ेंः
Kartik Aaryan की तपस्या भंग करने आ रही हैं Ananya Pandey जाहिर है कि, अक्षय कुमार के साथ शूट करने के लिए अब कपिल शर्मा को भी सुबह जल्दी उठकर The Kpail Sharma Show के सेट पर पहुंचना होगा।बात करे अक्षय की इस फिल्म के बारे में तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े जैसे सिकारें लीड रोल में दिखाई देंगे। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर ये मल्टीस्टारर फिल्म इसी महीने यानि 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
आपको बता दे कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं, साथ ही ‘हाउसफुल 4’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
टीवी की ये मशहूर जोड़ियां, ऐसे कर रही हैं 'Karwa Chauth' की तैयारियां![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)