नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कॉमेडी के किंग यानि कपिल शर्मा हर दिल पर राज करते हैं। आपको बता दे कि कपिल शर्मा का शो इस समय टीवी का नम्बर वन शो है। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' जब भी टीवी पर आता है धमाल मचाता है। हर कोई कपिल के शो और उनके जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का कायल है।
इसी के साथ हाल ही में कपिल के शो 'The Kapil Sharma Show ' एक पुराने सदस्य की री-एंट्री हुई है। जिसे काफी समय से शो के दर्शक मिस कर रहे थे। आपको बता दे कि ये पुराना मैंम्बर कोई और नहीं, बल्कि की नर्स 'Kapil Sharma Show'की फैमस नर्स 'बंपर' है, जी हां हम बात कर रहे हैं कीकू शारदा की। यूं तो कीकू अलग-अलग किरदार के साथ दर्शकों को खूब हसातें हैं, लेकिन फिर भी दर्शक कीकू के इस अवतार को काफी मिस कर रहे थे। अब जनता की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कीकू ने बंपर बनकर शो में जबरदस्त एंट्री मारी है।
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, शाहरुख का ये 30 साल पुराना वीडियो, आप भी देखें
कपिल के शो में बंपर के एंट्री करते ही शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से शोर मचाने लगते हैं। एंट्री करते ही बंपर कपिल गुस्सा करती दिखाई दे रही हैं। जिसका जवाब कपिल भी उन्हें बड़े ही मजेदार तरीके से देते हैं। कपिल और बंपर की इस प्यारी और मजेदार नोंक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया खूब देखा जा रहा है।
आपको बता दे कि इस बार शो में प्रियंका कॉमेडी अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए आ रही हैं। शो में पहुंच कर प्रियंका ने अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। प्रियंका चोपड़ा के साथ इस शो में फिल्म के लीड एक्टर फरहान अख्तर भी पहुंचे थे, इस फिल्म में जायरा वसीम अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ेंः
एक और खिताब किया अपने नाम, बिजनैस ऑफ फैशन 500 में दीपिका का नाम