टीवी का सबसे मशहूर और दर्शकों का पसंदीदा शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show)  के हर किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं। फिर चाहे वो बुआ का किरदार निभाने वाली भारती (Bharti Singh) हों या पार्लर चलाने वाली सपना (Krishna Abhishek) या फिर चंदू चाय वाला। लेकिन हर किरदार की अपनी एक अलग ही कहानी है। क्योंकि आज वो सभी लोग जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन सभी लोगों ने कड़ा संघर्ष किया है। कुछ ऐसी ही जिन्दगी रही कपिल शर्मा शो के चंदू चाय वाले की यानि चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar)  की।



चंदन की फैमिली पंजाब से है और उनका पूरा बचपन पंजाब की गलियों में ही बीता। लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी। चंदन सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं हैं बल्कि उनके पास मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री भी है। चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के जिगरी दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (The Great Indian Laughter Challenge)   से अपने करियर की शुरूआत की थी। लगभग 14 साल के लंबे संघर्ष के बाद कपिल और चंदन दोनों ने एक साथ ही जिन्दगी में सफलता का स्वाद चखा।



फिर चंदन की लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा द कपिल शर्मा शो जहां उन्होंने चंदू चाय वाला बनकर हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया। आज चंदन कपिल शर्मा शो के लिए एक हफ्ते के 5 से 7 लाख रुपये लेते हैं। इसके अलावा उनके पास खुद की बीएम डब्लू कार भी है और पंजाब में बहुत सारी प्रॉपर्टी
के साथ-साथ मुंबई में अपना घर भी है।