'The Kapil Sharma Show' में क्या नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी!! देखें वीडियो
कॉमेडी के किंग यानि कपिल शर्मा हर दिल पर राज करते हैं। आपको बता दे कि कपिल शर्मा का शो इस समय टीवी का नम्बर वन शो है, लेकिन फिर भी कई लोगो को शो में नवजोत सिंह सिद्धू की कमी खलती है, इसी के चलते हाल ही में कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। यूं तो कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' जब भी आता है धमाल मचाता है। हर कोई कपिल के शो और उनके जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का कायल है। वैसे तो शो सुपर-डुपर हिट है, लेकिन आज भी कई लोग 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्हाल शो में अर्चना पूरन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले चुकी हैं। लेकिन बावजूद इसके कई बार शो में कर्चना से सिद्धू को लेकर मजाक किया जाता है। लेकिन अब हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में सिद्धू एक शायरी के जरिए अर्चना को उनकी कुर्सी छीनने का पापी बता रहे हैं।
लेकिन इस वीडियो में ट्विस्ट ये है कि ये इसमें नवजोत सिंह सिद्धू नहीं बल्कि कपिल शर्मा ही सिद्धू के भेष में उनकी मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो खुद कपिल ने अपने इस्टा अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें कपिल ब्लू पगड़ी और दाढ़ी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की नकल कर रहे हैं। आप भी देखिए नीली पगडी में सिद्धू उर्फ कपिल का ये मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें कपिल ने लिखा है कि, ये वीडियो उन्होंने सिर्फ मजे के लिए बनाया है। आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दि कपिल शर्मा शो में रिप्लेस किया है। कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कपिल को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था, इतना ही नहीं लोग शो से सिद्धू का ना हटाए जाने पर कपिल शर्मा के शो को पूरी तरह बायकॉट करने की तैयारी में थे, जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर्स ने सिद्धू को शो से हटा दिया था।
वैसे आपको बता दे कि कपिल शर्मा के लेटेस्ट शो में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'दि स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए आ रहे है। प्रियंका और फरहान की ये फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है।
बता दे कि इस समय कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन टीआरपी रेटिंग्स की ऊंचाइयां छू रहा है। शो के इस सीजन में अब तक कई सुपरस्टार शिरकत कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः
कौन है ये शख्स जो सोशल मीडिया पर शाहरुख बनकर धूम मचा रहा है संजय कपूर की बेटी शनाया का Belly Dance हो रहा है वायरल, देखें वीडियो