The Kapil Sharma Show: कार्ड बटने के बाद, 5 दिन पहले किया Salman Khan ने शादी से इंकार, कपिल के शो में हुआ खुलासा
'The Kapil Sharma Show ' टीवी पर आने वाला दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है, इस बार शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते हाउसफुल 4 की पूरी टीम पहुंची थी। जहां सलमान खान के एक खास दोस्त ने उनकी शादी से जुड़ा खुलासा किया।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। कॉमेडी के किंग यानि कपिल शर्मा हर दिल पर राज करते हैं। आपको बता दे कि कपिल शर्मा का शो इस समय टीवी का नम्बर वन शो है, हर स्टार यहां अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचता है, हाल ही में Housefull 4 की पूरी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी, फिल्म के एक्टर्स के साथ-साथ इस शो में Housefull 4 के प्रड्यूसर Sajid Nadiadwala भी पहुंचे, शो में आकर साजिद ने कई खुलासे किये। दरअसल जब कपिल शर्मा ने साजिद से पूछा कि आपने और सलमान भाई ने तो शादी ना करने की कसम खाई थी फिर आपने कैसे कर ली? इसपर साजिद ने जवाब दिया कि सलमान की शादी तय हो गई थी लेकिन शादी से सिर्फ 5-6 दिन पहले सलमान ने शादी से इंकार कर दिया। ये बात साल 1999 की है। आप भी देखें ये वीडियो
सलमान के बाद साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार की भी पोल पट्टी खोलनी शुरू कर दी, साजिद ने बताया कि, अक्षय स्कूल में एक साल ही उनके जूनियर थे, लेकिन जब साजिद ने स्कूल पूरा किया तब उस साल अक्षय उनसे 3 साल जूनियर थे, साजिद ने कहा कि अक्षय को स्कूल इतना पसंद आ गया था कि, वो उसे छोड़ना नहीं चाहते थे।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं कि, 'Bahubali' की सफलता के बाद Prabhas को 5 हजार से ज्यादा शादी के रिश्ते आए थेवहीं बात करें Housefull 4 के बारे में तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े जैसे सिकारें लीड रोल में दिखाई देंगे। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर ये मल्टीस्टारर फिल्म इसी महीने यानि 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
आपको बता दे कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं, साथ ही ‘हाउसफुल 4’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
क्यों Shahid ने कहा 'Padmaavat' में Aishwarya Rai और Salman Khan अच्छा काम करते