उत्तर प्रदेश में Tax Free हुई फिल्म The kashmir files, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म टैक्स फ्री कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म टैक्स फ्री कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले यह फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए दुर्व्यवहार को दर्शाया गया है.
यूपी के साथ साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के बाद गुजरात (Gujarat) में 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कश्मीर की फाइलों को टैक्स फ्री कर दिया था. इंदौर में बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने लोगों को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया था.
जानें- क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की पटकथा 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार और कश्मीर से उनके वहां से जाने पर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित कश्मीर फाइल्स में दर्शक भावुक हो रहे हैं. वह कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और दर्द पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हो रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में उनकी तारीफ इसे और भी खास बनाते हैं."
ये भी पढ़ें-
Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश
CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा