Actress Sonia Balani In Agra: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म में आसिफा बा का किरदार निभाने वाली सोनिया बलानी शुक्रवार को अपने घर उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा पहुंचीं. सोनिया बलानी ने द केरला स्टोरी में अहम किरदार निभाया है. उनका स्थानीय लोगों और झूलेलाल समिति ने स्वागत सम्मान किया. इस दौरान सोनिया बलानी ने कहा फिल्म का किरदार सौ फीसद सच्चा है. हम और हमारी टीम उन लड़कियों से मिले हैं, जिनके साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं.
सोनिया बलानी ने आगे कहा, "हम 26 ऐसी लड़कियों से मिले हैं, जिनके साथ फोर्स कन्वर्जन हुआ. वहां के आश्रम में 7 हजार से ज्यादा का रिकॉर्ड भी है, जिनका फोर्स कन्वर्जन किया गया. साथ ही कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनकी घर की बेटियों के साथ यह घटनाएं हुई हैं, उनसे हमारी मुलाकात हुई है. मन को झकझोर देने वाली घटनाएं हैं."
'किसी मिशन से सावधान रहें'
इस दौरान बलानी ने यह भी कहा, "मैं सभी से कहना चाहूंगी, ऐसे सभी संगठनों से या किसी मिशन से सावधान रहें, जिसके माध्यम से आप का ब्रेनवाश किया जा रहा है. फिल्म का किरदार मेरा नेगेटिव है. इसके बाद बहुत लोगों ने गालियां भी दी हैं और बहुत लोगों से प्यार भी मिला है. मेरा किरदार नेगेटिव है और यह उस समय की घटनाओं से प्रेरित है."
'फिल्म में कुछ भी गलत तथ्य नहीं दिखाए गए'
एक्ट्रेस बलानी ने कहा कि आजकल के युवाओं से कहना चाहूंगी कि समाज में फैली कुरीतियों से सावधान रहें. फिल्म में कुछ भी गलत तथ्य नहीं दिखाए गए हैं. यह सच्ची स्टोरी है. साथ ही उन्होंने फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि हमने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और लोगों तक पहुंचा भी है. अगर कोई पार्टी फिल्म को समाज तक लेकर जा रही है तो अच्छी बात है. हमें खुशी है कि परिवार और समाज से पूरा सहयोग-सम्मान मिला है.