UP Crime: बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद कई दिनों तक गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bareilly Crime News: बरेली में मासूम के साथ दरिंदगी की घटना रोंगटे खड़ी कर देगी. उत्तराखंड और नोएडा में ले जाकर दरिंदों ने हैवानियत की. पुलिस की सक्रियता से मासूम अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गई है.
![UP Crime: बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद कई दिनों तक गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार the Kerala Story like kidnapping and rape incident in Bareilly three accused arrested minor girl rescued ANN UP Crime: बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद कई दिनों तक गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/c70b532e90fa9fe6a4c46b5822dc02e91686573698655211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: बरेली (Bareilly) में फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) जैसी घटना सामने आई है. बंधक बनाकर नाबालिग छात्रा के साथ कई दिनों तक हैवानियत होती रही. वारदात को अंजाम देने का आरोप अधेड़ उम्र के शख्स पर लगा है. अधेड़ शख्स अपहरण कर नाबालिग को जिले से बाहर ले गया और बंधक बनाकर कई दिनों तक दरिंदगी की. बताया जाता है कि दरिंदगी से दिल भर जाने पर उसने दो अन्य दोस्तों के आगे परोस दिया. दोनों दोस्तों ने भी मासूम के साथ हैवानियत की हद पार की. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बच्ची को खोज निकाल. पुलिस ने सकुशल बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. 6 जून दिन को थाना मीरगंज में शिकायत दर्ज कराई गई.
बरेली में 'द केरल स्टोरी' जैसी घटना
पड़ोसी मुस्लिम युवकों के खिलाफ अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन छानबीन शुरू कर दी. आरोप है कि 40 वर्षीय शाह आलम नाबालिग छात्रा का कई दिनों से ब्रेनवॉश कर रहा था. फोन पर इस्लाम के बारे में बातचीत से प्रभावित करने की कोशिश जारी थी. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की झांसे में आकर आरोपी से बाहर मिलने चली आई. शाह आलम दोस्त की मदद से छात्रा को कार में बिठाकर उत्तराखंड के काशीपुर ले गया और बंधक बनाकर रेप किया. उसके एक अन्य दोस्त ने भी हैवानियत को अंजाम दिया. बताया जाता है कि छात्रा पर इस्लाम धर्म कबूलने का दबाव बनाया जाता था. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई भी होती थी. छात्रा को दोनों दोस्त नोएडा ले गए.
अगवा कर बंधक बनाकर 5 दिनों तक रेप
नदीम कुरैशी नामक एक और शख्स ने नाबालिग के साथ रेप किया. हैवानियत का सिलसिला लगातार 5 दिनों तक चलता रहा. दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी बीच सर्विलांस के जरिए लड़की की लोकेशन काशीपुर में मिली. बिना देरी किए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना मीरगंज की घटना है. एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है. पुलिस की सतर्कता से नाबालिग बच्ची बचा ली गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)