The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ यूपी में योगी सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और 12 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता इसे देखने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल फिल्म की कहानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच लखनऊ में हनुमान सेतु के पास एक पोस्टर लगाया है, जिसमें फिल्म को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला गया है. 


ये पोस्टर बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा की ओर से लगाया है. इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीरें लगी हुई हैं, जबकि बैकग्राउंड में आतंकवाद को दिखाती हुई एक तस्वीर लगी है. ये सभी नेता फोन पर बात करते हुए दिख रहे हैं जैसे कि ये किसी के संपर्क में हों. पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर के पास लिखा है 'आका मैंने बंगाल में फिल्म बैन कर दी है'. राहुल गांधी की तस्वीर के सामने लिखा है 'यस सर, आई एम ट्राइंग माई बेस्ट', अखिलेश यादव की तस्वीर के सामने लिखा है, 'आका विरोध तो कर रहा हूं, लेकिन बुलडोजर का डर है'. असदुद्दीन औवैसी की तस्वीर के सामने लिखा है 'हुजूर न सरकार सुन रही है, अदालत'. 




पोस्टर के जरिए बीजेपी का विपक्षी दलों पर वार


इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने ये दिखाने की कोशिश की है कि विपक्षी दल आतंकियों के एजेंडे पर चल रहे हैं. इस पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने कहा, 'ये लोग जिस तरह से फिल्म का विरोध कर रहे है वो शर्मनाक है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा को पार कर दिया है. जो फिल्म देश की बहन बेटियों की सुरक्षा की बात कर रही है उसे वहां पर बैन कर दिया. जो परिवार के साथ इस फिल्म को देखने के लिए गए उनके साथ अभद्रता की गई, मारपीट कर बाहर कर दिया गया है. 



रामगोपाल वर्मा ने किया पलटवार


समाजवादी पार्टी ने इस फिल्म को निकाय चुनाव से जोड़ दिया है. सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा 'जब-जब चुनाव आएगा, तब-तब ये लोग इस तरह की फिल्म बनाते हैं. ये लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन अब इनकी पोल खुलती जा रही है. मणिपुर जो एक छोटा सा राज्य है वहां भी चुनाव जीतने के लिए इन्होंने ऐसा कानून बना दिया कि इतने लोग मारे गए. इनका यही काम है. 


आपको बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी की कहानी धर्मांतरण से जुड़ी है. इसमें लव जिहाद का एंगल दिखाया गया है, जिसमें विदेश की धरती से आतंकी तार जुड़े हैं. यानी फिल्म में वो सब कुछ है जो कुछ राजनीतिक दलों को सूट करता है, यही वजह है इस फिल्म को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Watch: थाने में पुलिस के सामने सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, बोले- 'गोली मार लूंगा...', वीडियो वायरल