Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के विजयनगर थाना क्षेत्र अकबरपुर बहरामपुर इलाके से 1 नवंबर को 4 साल की मासूम को अगवा करने के मामले में पुलिस हफ्ते भर बाद भी बच्ची का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस ने विजयनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज की थी. इस मामले में घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आई है, जिसमें बच्ची को दो शख्स बाइक पर बैठकर ले जाते नजर आ रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, 4 साल की मासूम घर से शाम को टहलते हुए अचानक लापता हो गई. इस मामले में छानबीन शुरू की गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है और बच्ची की तलाश नहीं कर रही है. परिजन डीएम ऑफिस पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बच्ची को ढूंढ निकालने की अपील कर रहे हैं. इस मामले को लेकर मासूम के परिजन डीएम ऑफिस पहुंचे और इसी बात की गुहार लगाते रहे कि आखिरकार एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हमारी बच्ची का पता क्यों नहीं चला. 


एसपी सिटी के हवाले से मिली ये जानकारी 


एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के अनुसार, जैसे ही इस मामले का पता चला था, तुरंत मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसके बाद इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि अबतक किसी भी प्रकार की फिरौती के लिए कोई फ़ोन नहीं आया है. हर एंगल से जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें :-


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है


Ramayana Circuit Train: अयोध्या पहुंची रामायण सर्किट ट्रेन, एक लाख से ज्यादा है टिकट का किराया, जानें क्या है इसकी खासियत?