UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, जल्द भरकर करें जमा
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के फार्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है. स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के फॉर्म विलंब शुल्क के साथ कल तक भरकर जमा कर दें.
![UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, जल्द भरकर करें जमा the last date to fill the form of UP Board 10th 12th examination is 15th December 2021 ANN UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, जल्द भरकर करें जमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/5e4716200439a3e8bea362c59e74a22d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Exam 2022: अगर आप यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स हैं और 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले हैं और आपने अभी तक अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है तो ये खबर जरूर पढ़ें. यूपी बोर्ड के छात्रों को सलाह दी जाती है कि जल्द अपना परीक्षा फॉर्म भर कर जमा करा दें क्योंकि अंतिम तारीख 15 दिसंबर यानी कल तक ही है. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के फॉर्म विलंब शुल्क के साथ कल तक भरे जाएंगे.
9वीं 11वी के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 दिसंबर
इसके साथ ही 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी जिन्होंने अब तक अंक सुधार परीक्षा भी नही दी है उनके लिए भी बिना शुल्क के बोर्ड परीक्षा देने की सुविधा का अवसर कल यानी बुधवार तक दिया गया है, इसके साथ ही 9वी और 11वी के विद्यार्थियों के लिए भी रेजिस्ट्रेशन के लिए कल का दिन ही आखिरी होगा.
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा
बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को इससे पहले चार बार बढ़ाया जा चुका है इससे पहले जो अंतिम तिथि थी वह 20 नवंबर की थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से यह भी बताया गया है कि वर्ष 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कंप्यूटरकृत प्रक्रिया से ऑनलाइन ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)