आगरा, नितिन उपाध्याय. ताजनगरी आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलने का मामला थम नहीं रहा है. खुद को मुगल का वंशज बताने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी ने इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है. तूसी ने कहा कि जब तक इतिहास रहेगा, मुगल हीरो रहेंगे. हिंदू और मुस्लिम का रूप देकर सीएम योगी दुनियाभर में पीएम मोदी की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी से मांग है कि तत्काल सीएम योगी को बर्खास्त करें.


मुगलों पर सीएम का बयान गलत : तूसी
हैदराबाद में रह रहे तूसी ने अपना वीडियो साझा किया है. तूसी ने इस वीडियो में कहा, "सीएम योगी ने कहा था कि मुगल हमारे हीरो नहीं हैं. यह गलत है. शिवाजी महाराज का आगरा से जुड़ा इतिहास है. मगर उनका कोई योगदान नहीं है. औरंगजेब के समय शिवाजी महाराज को कैद किया गया था. मुगल का शासन कश्मीर से कन्याकुमारी तक था. शिवाजी महाराज का इतना बड़ा राज्य नहीं था.


"मुगलों ने कुछ नहीं लूटा"
तूसी ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में मुगल म्यूजियम की नींव रखी थी. यह म्यूजियम आगरा आने वाले पर्यटकों को यहां के इतिहास और मुगल बादशाह के इतिहास को बताने के लिए बनाया जा रहा है. इसका नाम बदलना सही नहीं है. मैं शिवाजी महाराज के नाम से म्यूजियम करने का विरोध नहीं कर रहा हूं. मगर जिस तरह से सीएम योगी ने कहा कि मुगल हमारे हीरो नहीं है. यह सही नहीं है. मुगल लुटेरे नहीं हैं. वे कुछ लूट कर नहीं ले गए. मुगल ने दिया ही है.


तूसी ने ताजमहल को बताया था अपनी संपत्ति
प्रिंस तूसी उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने ताजमहल को अपनी संपत्ति बताया था. उसके बाद प्रिंस ने बाबरी मस्जिद पर भी अपना दावा किया था. प्रिंस तूसी का दावा है कि हैदराबाद की कोर्ट ने उनकी डीएनए रिपोर्ट को सही माना है और उन्हें प्रिंस का तमगा दिया है.


ये भी पढ़ें:



2015 से उठ रही है मुगल म्यूज़ियम के नाम बदलने की मांग, इतिहासकार राजकिशोर का दावा 'बाबर मुगल नहीं तुर्क था'


छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम, सीएम योगी बोले- शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं