भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शामली के जहानपुरा गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में किसान इकट्ठा हुए और इस पंचायत में युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने शिरकत कर किसानों से संवाद किया और उनको 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के लिए आमंत्रित किया. साथ ही कहा कि इस महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसान अपनी ताकत को दिखाएं ताकि सरकार जो 9 महीने से किसानों की आवाज को अनसुना कर रही है वह सरकार नींद से जाग सके.


शामली के चौहान पूरा गांव में आयोजित हुई किसान पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे. स्थिति यह थी कि किसान इस पंचायत को चुनने के लिए छतों, दीवारों और पेड़ों पर बैठे हुए नजर आए. युवा किसान नेता गौरव टिकैत पंचायत में आए. सभी किसानों का धन्यवाद अदा करते हुए उन्हें निमंत्रण देते हुए कहा कि अब यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है बल्कि अब यह लड़ाई किसान देश बचाने के लिए लड़ेंगे. इसलिए अब हम किसानों पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है.


गौरव टिकैत ने किया किसानों का आह्वान


युवा किसान नेता गौरव टिकैत ने काफी जोश भरे अंदाज में किसानों का आह्वान किया और कहा कि इस महापंचायत में ही किसानों का भविष्य तय होगा और अगर यह आंदोलन विफल होता है तो किसान कहीं के नहीं रहेंगे. इसलिए किसान को अपना वजूद बचाने के लिए इस पंचायत में शामिल होना होगा. इसके अलावा इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष रवि आजाद ने भी काफी जोशीला भाषण देते हुए कहा कि इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश से कम भागीदारी हरियाणा की नहीं होगी. इस बात का उन्होंने भरोसा दिलाया और कहा कि महापंचायत इस बार बढ़िया ऐतिहासिक नहीं होगी बल्कि आज तक की दुनिया की सबसे बड़ी महापंचायत शामिल होगी. इसमें लिए निर्णय के बाद किसानों के आंदोलन की दशा और दिशा तय होगी.


गौरव टिकैत ने कही ये बड़ी बात 


इस पंचायत में शामिल हुए किसानों ने युवा किसान नेता गौरव टिकैत को भरोसा दिलाया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 सितंबर की महापंचायत में पहुंचेंगे. सभी ने अपनी-अपनी लिस्ट सौंपी कि वह कितनी गाड़ियों और कितने किसानों के साथ इस महापंचायत में शामिल होंगे और लगातार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत और युवा किसान नेता गौरव टिकैत जिले में जाकर के पंचायत कर रहे हैं, किसानों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें महापंचायत के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Schools Re-open: दिल्ली में अगले महीने 6ठी से 12वीं कक्षा तक दोबारा खुलेंगे स्कूल, कम होते कोरोना केस के बीच लिया गया फैसला


Corona Vaccination: देश में बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़