बैन दवाओं का धंधा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर चढ़ा हत्थे
महराजगंज पुलिस ने नशे में प्रयोग होने वाली बैन दवाओं के मामलें में इनामी आरोपी गोविंद गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेला भेजा.
![बैन दवाओं का धंधा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर चढ़ा हत्थे The main accused in the business of banned drugs arrested caught on the information of the informer ann बैन दवाओं का धंधा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर चढ़ा हत्थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/24fbc0a9b95524da7fbda177630afcc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महराजगंज के कला गांव से बरामद नशे में प्रयोग होने वाली बैन दवाओं के मामलें में दो आरोपियों में से इनामी आरोपी गोविंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी गोविंद को जेल भेज दिया गया है.
प्रदीप गुप्ता, एसपी के मुताबिक़ महराजगंज कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र जमुई कला गांव में विगत 3 अगस्त को एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के मकान में छापा मारा था. जिस दौरान टीम ने मकान से 686 करोड़ की नशे में प्रयोग होने वाली बैन दवा की बरामद करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया था. जबकि मुख्य आरोपी दूसरा व्यक्ति मौके से भाग निकला था.
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की
जिस मामले में टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए पहले आरोपी रमेश कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया है और दूसरे इनामी आरोपी की तलाश में जुट गई. इसी बीच ठूठीबारी कोतवाल संजय दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि बैन दवाओं का धंधा करने वाला इनामी आरोपी गोविंद गुप्ता पुलिस को चकमा देते हुए मरचहवा के निकट से नेपाल राष्ट्र की ओर भागने की फिराक में है.
जेल भेजा गया आरोपी गोविंद
सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम मुख्य मरचहवा से बंधा तिराहे तक जाने वाली मुख्य मार्ग का घेराबंदी कर आरोपी पर निगाह बनाई रखी थी. इसी बीच टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि बैन दवाओं का धंधा करने वाला आरोपी गोविंद गुप्ता है जो पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने वाला था. उसके बाद इनामी आरोपी गोविंद गुप्ता को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)