चोरी की गाड़ी से पुलिस वाहन में टक्कर मार फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिनदहाड़े बदमाश चोरी की इनोवा गाड़ी में घूमते दिखाई दिए, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के वाहन में टक्कर मारकर फरार हो गए. मामले में पुलिस डांच मे जुटी हुई है.
नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरी की गाड़ी लेकर सरेआम सड़कों पर घूमते हैं. पुलिस के रोकने के बाद भी बदमाश गाड़ी को नहीं रोकते उल्टा पुलिस की गाड़ी में ही टक्कर मार देते हैं. वही मंगलवार के दिन दहाड़े एक इनोवा कार सवार पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मी ने बदमाश की गाड़ी के टायर में गोली मार दी, जिसके बाद बदमाश कार को छोड़कर फरार हो गया, पूरा मामला नोएडा थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 17 का है.
टूटे शीशे को देखकर पुलिस को हुआ शक
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई इनोवा गाड़ी चोरी की है, जिसे मंगलवार के सेक्टर 19 चौकी प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए बरामद की है. दरअसल मंगलवार को चौकी प्रभारी अट्टा पीर के पास गोल चक्कर पर अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी सामने से गुजर रही गाड़ी के टूटे शीशे को देखकर शक हुआ.
पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार हुआ बदमाश
जिसके बाद सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह यादव ने गाड़ी चला रहे बदमाश को गाड़ी रोकने का इशारा दिया. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर तेजी में गाड़ी भगाने लगा. वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी के टायर पर फायर किया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई वहीं बदमाश मौके से गाड़ी से उतर फरार हो गया.
पुलिस ने बरामद की इनोवा गाड़ी
गाड़ी बरामद होने के बाद पुलिस कर्मियों ने अपने आलाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद जांच के दौरान यह बातें सामने आई की बरामद हुई इनोवा गाड़ी दिल्ली के थाना शकरपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसके संबंध में थाना शकरपुर में मुकदमा भी दर्ज है, पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं चौकी प्रभारी के ड्यूटी के दौरान सक्रियता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ₹15000 के नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.
अनुभव, युवा, महिला... जानें मोदी कैबिनेट विस्तार में किन-किन चीजों का रखा जाएगा विशेष ध्यान