Murder in Bhadohi: यूपी के भदोही में अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायर करते हुए पंच बहादुर पटेल को मौत के घाट उतार दिया. कारपेट एक्सपो मार्ट के पास देर शाम हुई मौत की इस दुर्दांत घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. घटना स्थल पर देर से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम को भेज जांच में जुट गई है. वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने भारी फोर्स के साथ पहुंच मौका मुआयना कर स्वात और सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की एक टीम बनाकर घटना का जल्द पर्दाफास करने की बात कहीं है.


क्या है पूरा मामला
 मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डुढ़वा कुकरौठी गांव का है जहां नए साल के पहले दिन 45 वर्षीय पंच बहादुर पटेल उर्फ पाचू को शाम कुछ अज्ञात लोगों ने कई राउंड गोली मारकर हमलावर फरार हो गए.  उपरोक्त गांव निवासी तहसीलदार सिंह ने बताया की चार पांच गोलियां चली है और गोली लगने से पंच बहादुर की मौत हो गई है और कहा कि किसी ने फोन कर सूचना दी की कारपेट सिटी में ट्रांसफार्मर के पास पाचु घायल अवस्था में पड़े हैं और फोन के जरिए ही वहां कुछ लोगों ने पहुंच घायल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पीठ और सर के पीछे लगी थी गोली
पांच भाइयों में सबसे छोटे पंच बहादुर की चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं. घर से कुछ दूरी पर ही पंच बहादुर को गोली मारकर हत्या हुई है. इस मौत की सूचना पर घर परिवार सहित गांव में मातम छा गया है. महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी के डॉक्टर ने बताया की पंच बहादुर पटेल मृत अवस्था में लाए गए थे और उनके पीठ और सर के पीछे गोलियां लगने और काफी खून बह जाने की वजह से इसकी मौत हुई है हमने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.


मर्डर के बाद ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
वहीं गोलीकांड घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव में मामला बढ़ता देखा आनन फानन में शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम को भेज दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दलबल के साथ पहुंचे भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया की एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और हमलावर फरार हैं. पंच बहादुर पटेल की हत्या करने वाले अज्ञात लोग फरार है और उनकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट व सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू कर दिया गया है और घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश और मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने घटना स्थल और गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Vaccine for children: सोमवार से होगी 15-18 साल के किशोरों को टीका लगने की शुरुआत, अब तक हुए 3.27 लाख रजिस्ट्रेशन


UP Election 2022: यूपी का पॉलिटिकल संडे, पीएम मोदी मेरठ में रहेंगे तो अखिलेश लखनऊ में निकालेंगे विजय रथ यात्रा, केजरीवाल करेंगे महारैली