उत्तर प्रदेश: आगरा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक पेड़ से पैसों की बरसात होने लगी. दरअसल, एक बंदर कार में रखा नोटों से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और 500 रुपये के नोट नीचे गिरने लगे.
मामला तहसील का है जहां रजिस्ट्री कराने आया एक वक्ति अपनी गाड़ी को लॉक कर के नीचे किसी काम से उतरा था. उसने गाड़ी तो लॉक कर दी थी लेकिन गाड़ी के पीछे वाली सीट का शीशा थोड़ा सा खुला रह गया.
बंदर गाड़ी में खाने का सामान समझ अंदर झपटा मार घुस गया और सीट के नीचे रखा बैग लेकर भाग गया. बंदर को पैसे से भरा बैग लेते भागते हुए व्यक्ति ने उसका पीछा किया लेकिन वो पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद पैसे बैग से निकल नीचे गिरे और 500 के नोट तहसील में इधर-उधर बिखर गये.
यह भी पढ़ें.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गईं दिल्ली के एम्स की नर्सें, बढ़ सकती है लोगों की परेशानी
Gmail, Google Maps और Google Drive सहित ये सेवाएं हुईं प्रभावित, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट